Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारतमिलनाडु भेजा जायेगा यूट्यूबर मनीष कश्यप: बिहार पुलिस, मनीष पर तमिलनाडु पुलिस...

तमिलनाडु भेजा जायेगा यूट्यूबर मनीष कश्यप: बिहार पुलिस, मनीष पर तमिलनाडु पुलिस ने भी किया है FIR

तमिलनाडु भेजा जायेगा यूट्यूबर मनीष कश्यप: बिहार पुलिस, मनीष पर तमिलनाडु पुलिस ने भी किया है FIR

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने के आरोपी सच तक के संचालक यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु भेजे जाने पर बिहार पुलिस ने अहम जानकारी दी है. दरअसल मनीष कश्यम पर बिहार के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस ने भी केस दर्ज कर रखा है. तमिलनाडु पुलिस की एक टीम पिछले कई दिनों से पटना में जमी हुई है. वह मनीष कश्यप के साथ साथ हिंसा की झूठी खबरें फैलाने वाले दूसरे लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाना चाहती है।

क्या बोली बिहार पुलिस:

बिहार पुलिस के एडीजी जे.एस. गंगवार से आज मीडिया ने मनीष कश्यप को लेकर सवाल पूछा. एडीजी ने बताया कि हिंसा की झूठी खबरें फैलाने के आरोपी मनीष कश्यप ने पुलिस दबिश के घबरा कर पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर ओपी में आत्मसमर्पण कर दिया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेकिन इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई यानि ईओयू को मनीष कश्यप से अभी और पूछताछ करना है. इसलिए कोर्ट से उसे रिमांड पर देने की मांग की गयी है।

तमिलनाडु भेजा जायेगा मनीष कश्यप?

बिहार पुलिस के एडीजी जे.एस. गंगवार ने बताया कि तमिलनाडु पुलिस की टीम पहले से पटना में मौजूद है. कोर्ट अगर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की अनुमति देती है तो बिहार पुलिस की टीम के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी. अगर तमिलनाडु पुलिस को अपने यहां दर्ज केस से संबंधित कोई साक्ष्य मिलता है तो वह अपने मुताबिक कार्रवाई करेगी।

मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ ले जायेगी. बिहार पुलिस के एडीजी ने कहा-नहीं, पहले हमारे यहां ट्रांजिट रिमांड होगा. हमलोगों ने ट्रांजिट रिमांड का एप्लीकेशन दिया है. फिर भी जो भी कोर्ट का आदेश होगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई जारी है. अनुसंधान के बाद जो नतीजा निकलेगा उसकी जानकारी दी जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर