Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयबोखड़ा में एकदिवसीय गैरआवासीय उन्मुखीकरण सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

बोखड़ा में एकदिवसीय गैरआवासीय उन्मुखीकरण सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

सीतामढ़ी: बोखड़ा, बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर सुरक्षा एवं कोविड 19 पर बचाव हेतु शिक्षको का एक दिवसीय  गैरआवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला बोखड़ा प्रखंड के आठ प्रशिक्षण स्थल पर रविवार को किया गया।

प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण स्थल पर उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाचौड़ी में विजय शंकर ठाकुर ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुधनगरा में अमरनाथ ठाकुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चकौती में प्रमोद कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनौल में मो0 इम्तियाज अहमद अंसारी,उच्च माध्यमिक विद्यालय कुरहर में मो0 अबुल अकरम, उच्च माध्यमिक विद्यालय खड़का बसंत उत्तरी में विजय कुमार, केडीकेएन प्लस टू हाई स्कूल खड़का में रविंद्र कुमार झा ,उच्च माध्यमिक विद्यालय बोखड़ा में नूर आलम फैजी के द्वारा उक्त विद्यालयों के स्मार्ट कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया।

वहीं पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार राय स्वयं कर रहे थे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण चर्या के अंतर्गत विभिन्न आपदाओं यथा प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदाओं के न्यूनीकरण /बचाव के बारे में विस्तार से बातें की गईं। कोविड -19 से हुई क्षति से सीख लेते हुए इससे बचाव के बारे में जानकारी साझा की गई।विद्यालय स्तर पर प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के न्यूनीकरण,विद्यालय से घर एवं घर से विद्यालय। तक बच्चों की सुरक्षा, विद्यालय के परिसर की मैपिंग, खतरों की पहचान, खतरों से बचने के उपाय,विद्यालय आपदा प्रबंधन के गठन ,उसके कार्य एवं फोकल शिक्षक की भूमिका पर विस्तार से बातें की गईं। भूकंप के समय सुरक्षा हेतु मॉक ड्रिल, अगलगी, भगदड़ एवं सड़क सुरक्षा से प्रतिभागी को सावधान रहने की सलाह दी गई।बच्चों को आपदा की वार्षिक समय सारणी के अनुसार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक ,बचाव एवं पूर्व तैयारी करने की आवश्यकता बताई गई।

प्रशिक्षणचर्या में भाग लेने वालों में पंकज किशोर पवन,दिलीप कुमार,शिव मंगल कुमार,सुनील कुमार झा,शिव शंकर पंडित,अर्धेंदु शेखर प्रतिहस्त,विनय दास,सुरेश राय, मोहम्मद रफी सागर,अरुण कुमार,शरीफुर रहमान ,अजय कुमार,चंद्रवीर यादव,मोहम्मद शम्स कमर आरजू,राम कुमार राम, कृष्ण नंदन कुमार,राम किशोर पासवान,मोहम्मद आरिफ,सतीश कुमार सिंह, इफ्तेखार अहमद साबरी, लोकेश कुमार, हरी शंकर कुमार,चिरंजीव झा,मोहम्मद अकील,मिथिलेश कुमार,रानी कुमारी,शालिनी कुमारी,स्मिता कुमारी,बबिता कुमारी,कंचन कुमारी,रेहुल्लाह खान,रवि रंजन,राजीव कुमार,उषा कुमारी, वंदना सिंह,अर्चना कुमारी,बेबी कुमारी, ज्योति कुमारी, अमित रंजन कुमार,सहदेव बैठा ,राजदेव राम,सुरेश ठाकुर,रघुनाथ राम ,अमजद रेजा,सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, हीमा रंजना ,जयंती देवी, अल्पना कुमारी,शौकत आरा, बृज नारायण चौधरी, मोहम्मद,शरीफुर रहमान,उमेश चंद्र,सुनील कुमार, मोहमद नूर आलम,संतोष कुमार रजक,राजेश कुमार,मोहम्मद अंजार अली,रूपेश कुमार, मोहम्मद असगर अली, मोहम्मद तनवीरुल इस्लाम सिद्दीकी,अनुराधा कुमारी,सोनू, गुप्ता,सोनी कुमारी महतो,सुबोध ठाकुर, संतोष कुमार,शंभू पासवान,जय किशोर ठाकुर,पूनम कुमारी,दिवाकर विद्यार्थी,विक्रम कुंवर,मिक्की कुमारी,अंबिका कुमारी,सिंधु कुमारी, गणपति प्रसाद चौधरी,सीताराम दास,शिव शंकर कुमार, त्रिपुला कुमारी,सुनीता कुमारी,अशोक पासवान,सुजाता कुमारी,राम प्रसाद बैठा,जूही कुमारी,संजय कुमार,चंदा कुमारी,गुड़िया कुमारी,विजय कुमार,शैलेंद्र कुमार,कुमारी सुषमा,विकाश कुमार सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक उपस्थित थे।

संवाददाता: मोहम्मद रफी सागर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर