अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर के लोहना उत्तर पंचायत अवस्थित भैरवस्थान थाना के पास विदेश्वरस्थान में आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर संभावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है । निर्धारित सभा स्थल पर जैसे – जैसे गेहूं का फसल कट रहा है, वैसे ही प्लानर से मिट्टी को प्लेन करने में कर्मी लगे हुए हैं । कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग के लोग सड़क निर्माण से लेकर नल जल, बाउंड्री वॉल आदि के सभी विभागीय लोग अपने – अपने कार्यों में जुट गए हैं । वरीय अधिकारियों का सख्त निर्देश है कि यह सभी कार्य 10 दिनों के अंदर पूरा कर लेना है । जिसे देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी अपने – अपने कार्यों में जुट गए हैं । इधर झंझारपुर एसडीएम कुमार गौरव निर्धारित सभा स्थल के भूमि का लगातार जायजा लेते हुए कार्यों के निरीक्षण करने में जुटे हुए हैं । कार्य की प्रगति का फीडबैक लगातार ले रहे हैं । एन. एच. 27 विदेश्वर स्थान कट दक्षिण और उत्तर की सड़क को बनाया जा रहा है । इधर वाहन पार्किंग को लेकर भी अधिकारियों की टीम जगह का प्वाइंट आउट करने में लगी है ।