अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
जाने – माने गणितज्ञ प्रोफ़ेसर जगदीश लाल कर्ण का बीती रात मुजफ्फरपुर स्थित निज आवास पर हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया । झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढ़ी गांव निवासी प्रोफेसर कर्ण सिने अभिनेता मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कर्ण के पिता व जगदम कॉलेज छपरा में गणित विभाग के ख्यातिलब्ध प्राध्यापक के पद से सेवानिवृत थे । शिक्षाविद डॉक्टर संजीव शमा ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि प्रोफ़ेसर जे. एल कर्ण गणित विषय के अद्वितीय विद्वान थे । भारती भवन पब्लिकेशन से प्रकाशित इनकी लिखी हुई पुस्तक एब्सट्रैक्ट अलजेब्रा को पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाता था । वे अपने पीछे दो पुत्र राजेंद्र कर्ण और प्रशांत कर्ण के अलावा पुत्रियों पोते – पोतियों, नाती – नतिनी से एक भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं । जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज चित्रांश समाज ने एक ख्यातिलब्ध गणितज्ञ को खो दिया है ।
गणितज्ञ प्रो. कर्ण के निधन पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, सांसद संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य अंबिका गुलाब यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, पूर्व विधायक मुद्रिका राय, यूपी सीएम के मीडिया प्रभारी दिनेश करे, अनीता श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर जयानंद मिश्र, मिथिलांचल चित्रगुप्त परिवार के डॉक्टर संजीव शमा, स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा, अजय कुमार दास, श्याम मोहन कर्ण, आशीष दास, गंगाधर लाल दास, भूषण लाल, शैलेंद्र कुमार दास, डॉक्टर विनय कर्ण, मनोज लाल दास मनु के अलावे मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतरराष्ट्रीय के अनिल कर्ण, चितरंजन श्रीवास्तव, रजनीश रंजन तिवारी, चितरंजन श्रीवास्तव, आशा चौधरी, श्वेता श्रीवास्तव, के. बी लाल, डॉली दत्त, तुलाकांत दास, प्रकाश कर्ण, प्रवीण कर्ण, रतन जी, दीपक दत्त, प्रदीप दत्त, महेश कर्ण, पीतांबर कर्ण, बीके मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, अजीत सिन्हा समेत उनके दर्जनों शिष्यों ने संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है ।