Wednesday, January 28, 2026
No menu items!
Homeबिहारकबिलपुर निवासी डॉ रामदेव झा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने...

कबिलपुर निवासी डॉ रामदेव झा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने दी श्रद्धांजलि

अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट

मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामदेव झा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने मंगलवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की । महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते कहा कि वे मैथिली साहित्य के ऐसे अनमोल हस्ताक्षर थे, जिन्हें साहित्य अकादमी ने उनकी मूल कृति ‘पसीझैत पाथर’ नाट्य संग्रह के लिए वर्ष 1991 में, राजेंद्र सिंह बेदी की उर्दू में लिखी पुस्तक ‘सगाई’ का मैथिली में अनुवाद के लिए वर्ष 1994 में तथा बाल साहित्य के लिए वर्ष 2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से नवाजा था । 50 से अधिक पुस्तकों के रचयिता डाॅ. रामदेव झा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित थे । उन पर आज भी संपूर्ण मिथिला को गुमान है ।

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा ने कहा कि वे मैथिली के प्रबुद्ध साहित्यकारों में से एक थे । उनकी दिव्य दृष्टि से मैथिली साहित्य का न सिर्फ तेजी से विस्तार हुआ, बल्कि विकास भी हुआ । वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा ने कहा कि वे न सिर्फ मैथिली में कथा लेखन की विधा के सर्जक थे, बल्कि उत्कृष्ट कोटि के नाटककार एवं पत्रात्मक शैली में उपन्यास लेखन के पुरोधा थे । प्रोफ़ेसर जीवकांत मिश्र ने कहा कि मैथिली के कालजयी रचनाकार के रूप में वे अपनी रचनाओं में सदैव जीवंत बने रहेंगें । डाॅ. महेन्द्र नारायण राम ने कहा कि मैथिली के वे अकेले ऐसे साहित्यकार थे जिनकी रचनाएं स्थानीय विश्वविद्यालयों से लेकर कैंब्रिज विश्वविद्यालय तक चर्चा का विषय बनती थी ।

मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने कहा कि साहित्य अकादमी और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डाॅ. रामदेव झा मैथिली साहित्य के चलते फिरते विकिपीडिया थे । उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगों में पीजी मैथिली विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश झा, डॉ. महानंद ठाकुर, डॉ. गणेश कांत झा, डॉ. उदय कांत मिश्र, प्रोफ़ेसर विजयकांत झा, विनोद कुमार झा, चंद्र मोहन झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, मणिभूषण राजू, चंदन सिंह आदि शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर