Wednesday, August 13, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीभाजपा झंझारपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष बनने पर सिमरा निवासी संदीप दास...

भाजपा झंझारपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष बनने पर सिमरा निवासी संदीप दास को लोगों ने दी बधाई

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

झंझारपुर अनुमंडल के सिमरा गांव निवासी संदीप दास को दूसरी मर्तबा भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनने पर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चित्रांश समाज एवं अन्य स्वयं सेवक संगठन के सदस्यों ने बधाई दिया है । लोगों ने कहा कि संदीप दास पार्टी संगठन में पिछले दो दशक से लगातार सक्रिय होकर झंझारपुर जिला इकाई के साथ अन्य जगहों पर पार्टी हित में काम किया है । चित्रांश समाज के पूर्व जिला पार्षद राघवेन्द्र लाल दास ने कहा कि संदीप दास जिला उपाध्यक्ष के रूप में भी कुशल और कर्मठ होकर पार्टी के लिये कार्य करते रहे ।

वहीं, दूसरी बार मनोनीत उपाध्यक्ष संदीप दास ने कहा कि मुझे जो पार्टी की ओर से दायित्व मिला है उसमें बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लेते हुए पार्टी संगठन को मजबूती देगें । श्री दास को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनने पर स्थानीय विधायक सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, पूर्व जिला पार्षद राघवेन्द्र लाल दास, भाजपा नेता आशीष दास, पूर्व मुखिया भागीरथ दास, भाजपा कार्यालय मंत्री विनोद मंडल, शंकर मंडल, काशीनाथ झा किरण, डॉ. कन्हैया झा, मिथिलांचल चित्रगुप्त परिवार के श्याम मोहन कर्ण बौआ जी, डॉ. संजीव शमा, अजय कुमार दास पिंटू, पैक्स अध्यक्ष नवनीत कुमार, गंगाधर लाल दास, प्रभाकर कर्ण, ज्ञानेंद्र दास, दीनानन्द मल्लिक, शैलेश कुमार दास, सत्येंद्र मल्लिक, श्रवण लाल दास, कौशल मोहन, सरोज लाल दास, सूर्यमोहन दास, आईसीएल कर्ण, राकेश कुमार दास, नीलकांत दास, सूर्यकांत चौधरी, मनोज कुमार दास, उपेंद्र कुमार दास, अजय कुमार दास, जेएन लाल दास, संतोष कुमार दास, अभय दास, महेंद्र लाल कर्ण, अशोक कुमार दास, चन्द्र मोहन दास, मनोज मनु, सुधीर कुमार कर्ण, रमण कमल, इंद्र भूषण लाल दास, प्रकाश दास, बबलू मल्लिक, अमित कुमार दत्ता, राज कुमार दत्त, कमलेश कर्ण, समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा आदि कई लोगों ने शुभकामना व बधाई दी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर