Wednesday, January 28, 2026
No menu items!
Homeबिहारसब मिलकर करेंगे काम, तो होकर रहेगा मिथिला का विकास : डॉ....

सब मिलकर करेंगे काम, तो होकर रहेगा मिथिला का विकास : डॉ. विभय कुमार झा

अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विभय कुमार झा का कहना है कि यदि सभी समाज, वर्ग और राजनीतिक सोच को पीछे रखकर एकजुट होकर मिथिला के विकास के लिए काम करें, तो आने वाला कल निश्चित ही उज्जवल होगा । मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए बीते दशक से वो लगातार विभिन्न दलों के नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों से मिलते रहते हैं ।

हाल ही में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा से लोजपा नेता डॉ. विभय कुमार झा ने मुलाकात की थी । इस मुलाकात में उन्होंने मिथिला के विकास का मुद्दा उनके सामने साझा किया और इसमें मार्गदर्शन – सहयोग करने का अनुरोध किया ।

एक सवाल के जवाब में डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि मिथिला की संस्कृति, शिक्षा और बौद्धिक विरासत पूरे देश में आदरणीय रही है । जरूरत है हम सबको साथ लेकर चलने की । अगर हम सब मिलकर मेहनत करें, तो मिथिला को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता ।

डॉ. विभय कुमार झा ने विशेष रूप से मिथिला के युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक क्षेत्रों में नेतृत्व करें और अपनी प्रतिभा को गांव – समाज के विकास के लिए समर्पित करें । उन्होंने कहा कि आज के दौर में बदलाव लाने की ताकत युवाओं के पास है । बस उन्हें सही दिशा और मंच की आवश्यकता है । उन्होंने मिथिला के कुछ क्षेत्र की बदहाल सड़कों, जलजमाव, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं पर भी चिंता जताई । उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान केवल तब ही संभव है, जब हर व्यक्ति खुद को विकास की इस यात्रा में भागीदार माने । उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि “जनता की सेवा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर