अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही गांव निवासी अशोक कुमार राय मधुबनी जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । श्री राय इसके पूर्व जिला उपाध्यक्ष पद पर काफी दिनों तक रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं । 19 मार्च को जिला स्तरीय बैठक में श्री राय को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुन लिया गया । उनके अध्यक्ष पद पर चयन होने पर घोघरडीहा के विभिन्न सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया है ।
बधाई देने वालों में वरिष्ठ राजद नेता राम नारायण प्रसाद, जेडीयू नेता धर्मेंद्र मंडल, भाजपा नेता अवधेश ठाकुर, डॉ. एस के कुमार, चूल्हाई कामत, पंचायत समिति सदस्य सुशील कामत, ई. अमर ठाकुर, मनोज ठाकुर, डीलर जयलेन्द्र यादव, शिव चंद्र मंडल, विकास गुप्ता, विनोद कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है ।
