Jharkhand: दुमका में पंचायत बैठाकर महिला को किया गया निवस्त्र, फिर पीटा:
जानिए क्या है पूरा मामला:
झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव की एक आदिवासी महिला ने सरैया हाट थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि मेरी बेटी भोराटांड़ गांव के ओम प्रकाश के घर गई थी तो वहां ओम प्रकाश की पत्नी ने उसे पकड़ कर बंधक बना लिया। लड़के की पत्नी कहने लगी कि जब मैं इसकी पत्नी हूं तो तुम यहां क्यों आई? और फिर उसने गांव वाले शोर कर के इकट्ठा कर लिया। जब इसकी सूचना मुझे मिली तो मैं ओम प्रकाश के घर अपनी बेटी को छुड़ाने गई तो वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने एक पंचायत बिठाई। उनलोगों ने पहले मेरी बेटी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया, इतना ही नहीं वहां काफी संख्या में महिलाएं भी जुट गई और उनलोगों ने मिलकर मुझे निर्वस्त्र कर दिया, और फिर जमकर पीटा।
पुलिस ने किया मामला दर्ज:
इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और फिर महिला को पंचायत के चंगुल से छुड़ाकर सरैया हाट CHC ले जाकर इलाज करवाया। पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए 14
नामजद समेत लगभग 150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर लिया है। इसमें धारा 147, 149, 323, 354 और 354-B अंकित की गई है।
खास बात यह है कि महिला को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने वालों में 10 महिलाएं थीं। उन महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।