Monday, January 13, 2025
No menu items!
HomeबिहारBPSC: 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना

BPSC: 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सूचना

बिहार: 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आवश्यक सूचना जारी किया है:

1. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है। परीक्षार्थी अपने ऑनलाईन आवेदन में भरे गये मूल फोटो पहचान पत्र साथ में रखना सुनिश्चित करेंगे।

2. परीक्षार्थियों को 11.00 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

3. उक्त परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति एवं Negative Marking की होगी प्रत्येक गलत उत्तर के लिए » (एक चौथाई) अंक घटाया जायेगा । Marker / White Fluid / Blade / Eraser को परीक्षा कक्ष में ले जाना वर्जित है, इसका प्रयोग OMR Answer Sheet में करने पर एक चौथाई ( 14 or 0.25 ) अंक दंड स्वरूप घटाया जायेगा।

4. परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल फोन, ब्लुटुथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, Smart Watch आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार के Electronic सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार माना जायेगा।

5. कदाचार में लिप्त पाये जाने / परीक्षा कक्ष में Electronic सामग्री के साथ पाये जाने पर परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षो के लिए एवं परीक्षा से संबंधित भ्रामक / सनसनीखेज अफवाह फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा।

ज्ञात रहे के 68वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा 12 फ़रवरी को बिहार के अलग अलग ज़िलों में आयोजित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर