अड़रियासंग्राम(मधुबनी) से गौतम झा
झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत नवानी, पिपरौलिया पंचायत के किसान समूहों के बीच टिकाव कृषि जैविक खाद बढ़ावा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम पंचायत कृषि कार्यालय नवानी में हुई । अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुमार मंडल की अध्यक्षता में ऑस्ट्रेलियन ऐड के सहयोग से रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट अड़रियासंग्राम के आयोजन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिला किसान मुख्य रूप से भाग लिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आज हम सभी एक मुख्य विषय पर एक दुसरे से अपना ज्ञान साझा करने के उद्देश्य से यहाँ बेठे हैं । अभी हमलोग अपने परम्परागत खेती से बहुत दूर हो गये हैं जो कई प्रकार से हम सभी के लिए हानिकारक है । अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर अपने परम्परागत खेती के साथ स्मार्ट खेती की शुरुआत करें ।
आज बिहार सरकार भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार के योजना संचालित किया जा रहा है जिससे आप लाभ लेकर अपने आप को स्वाबलंबी बन सकते हैं, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं । पंचायत किसान सलाहकार अजय कुमार दास ने सभी योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आप किसान रजिस्ट्रेशन निबंधित करा लीजिए उसके बाद सभी लाभ के लिए आप आवेदन कर सकते हैं । वर्मी बेड के लिए आवेदन कर आप जैविक खाद निर्माण कर जैविक खेती को बढ़ावा दे सकते हैं और अपने खेती में लागत को कम कर खेती को लाभदायक बना सकते हैं । ट्रस्ट के संरक्षक मोहम्मद सादुल्लाह ने कहा कि आज भी कृषि से आय अर्जित करने का माध्यम है कृषि में आय अर्जित करने का बहुत अवसर है । आप सभी सदस्य साग सब्जी का खेती कर बेच सकती हैं इसी प्रकार दलहन तेलहन के साथ मोटा आनाज की खेती कर अपने आय को बढ़ा सकते हैं । ऑस्ट्रेलियन ऐड एवं रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट आप सभी को जैविक खाध एवं स्मार्ट खेती के साथ टिकाव खेती विषय पर सभी को प्रशिक्षण देकर खेती में आत्मनिर्भर बनाने का सकारात्मक प्रयास में आप सभी को भागीदार बनना है । कार्यक्रम में नैना देवी, ममता देवी, फरहान अहमद, ललिता देवी, राज कुमारी देवी, किरण देवी, मंजू देवी शबनम खातून, अमीना खातून, पूनम देवी, अरहुलिया देवी, जुलेखा खातून, विमल देवी, संगीता देवी आदि उपस्थित थी ।
