अड़रिया संग्राम (मधुबनी) से गौतम झा
झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत लखनौर प्रखंड के दीप पंचायत के देवही टोल निवासी स्व. मुनीन्द्र मिश्र के ज्येष्ठ सुपुत्र 87 वर्षीय जगदीश मिश्र का निधन हो गया है । वे पटना सचिवालय में बोर्ड ऑफ रेवेन्यू से वर्ष 2000 ई. में उप सचिव के पद से सेवानिवृत्त के बाद पटना के राजीवनगर के मिथिला कॉलनी में रह रहे थे । स्व. जगदीश मिश्र झारखंड के राजधनवार, गिरीडीह, हजारीबाग सिमरिया, हाजीपुर महनार में बीडीओ के बाद देवघर में कार्यपालक दंडाधिकारी, दानापुर के एडीएसओ, साहेबगंज के सिविल एसडीएम, के बाद लगातार पांच सालों तक बनमनखी चिनी मील पूर्णियां, समस्तीपुर, पटना में जी.एम. के पद पर भी कार्यरत थे । वे अपने पीछे दो भाई क्रमशः गोविंद मिश्र, प्रोफ़ेसर लक्ष्मीकांत मिश्र, दो पुत्र क्रमशः विनय कुमार मिश्र (आईपीएस), कुमार चंद्रशेखर उर्फ शेखर मिश्रा, सुपुत्री बिभा मिश्रा के साथ हीं एक भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं ।
उनका अंतिम संस्कार गंगा किनारे पटना के दीघा घाट पर शनिवार को किया गया । मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र असम सरकार के अवकाश प्राप्त ए.डी.जी.पी. विनय कुमार मिश्र ने दी । अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर एल. के. मिश्र, मनोज आचार्य, रेवतीरमण झा, अमरजीत झा, अनिल कुमार मिश्र, रोहित कुमार, ललित कुमार, मुन्ना जी सहित शोक व्यक्त करने वालों में अड़रियासंग्राम निवासी शिक्षक गुलाबचंद्र झा, शंकर कुमार झा, समाजसेवी सह स्वतंत्र पत्रकार गौतम झा अप्पू, आशुतोष कुमार झा तोषु, सचिन मिश्र, मानसी मिश्रा, मुकेश कुमार मंडल, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. लक्ष्मण कुमार, तमुरिया के नथुनी मिश्र सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं ।
