Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeजुर्मझंझारपुर अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

झंझारपुर अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट

वैशाख महीने में अगलगी की घटना काफी बढ़ जाती है । इस समय लोगों को सतर्क रहने की काफी जरूरत होती है । झंझारपुर अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । गर्मी के दिनों में बढ़ रही अग्निकांड की घटना से बचने के लिए अग्निशामक द्वारा आम लोगों को जानकारी दी जा रही है । बुधवार को झंझारपुर बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर विभाग के अधिकारी केनोपी लगाकर लोगों को जानकारी दे रहे थे । केनोपी एक प्रकार का पोस्टर बैनर लगा हुआ स्टॉल होता है, जहां लोगों का ध्यान आकर्षित होता है । विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की स्थिति में 101 या 112 पर तत्काल सूचना दें । गांव में जो फूस का घर है, उसे मिट्टी का लेप लगाकर रखें, खाना बनाते समय घर में पानी की बाल्टी अवश्य रखें, खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को तुरंत बुझा दें और जो लोग लकड़ी पर या कोयला पर खाना बनाते हैं, वे सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम 6:00 बजे के बाद ही खाना बनाएं । थाना चौक पर जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संबंधित पोस्टर आम लोगों के बीच वितरण किया जा रहा था । इस दौरान अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कुमार गौरव, अग्निशमन कर्मी राजू कुमार, विमलेश कुमार, अंजली कुमारी, निशा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर