Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीझंझारपुर के विदेश्वरस्थान में पी. एम. नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन की...

झंझारपुर के विदेश्वरस्थान में पी. एम. नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन की तैयारी को लेकर अधिकारियों का दौरा तेज

अड़रियासंग्राम {झंझारपुर} से गौतम झा की रिपोर्ट

वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के लगातार झंझारपुर दौरे से यह माना जा रहा है कि आगामी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झंझारपुर आगमन लगभग तय है ।
बीते बुधवार को कार्यक्रम स्थल झंझारपुर के भैरवस्थान के दौरे पर आए मधुबनी जिला समाहर्ता अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, स्थानीय एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार समेत कई अधिकारी कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते देखे गए । कार्यक्रम स्थल के लिए बनाए गए मैप का एक – एक बिंदु का अवलोकन करते हुए उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है । बताया जाता है की करीब 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण किया जाएगा । वहीं 200 एकड़ से अधिक क्षेत्र में दर्शक दीर्घा बनाया जाएगा जहाँ आसपास के इलाके और दूसरे और तीसरे जिला के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेगें । पीएम की सभा में अनुमानतः ढाई लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभा स्थल के बगल में पांच हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा । वहीं नरुआर से विदेश्वरस्थान और यहाँ से पैटघाट करीब तीन किलोमीटर तक सभी स्थानों पर सामान्य पार्किंग से लेकर वीआईपी और वीवीआईपी पार्किंग स्टैंड की तैयारी भी चल रहा है । तो दूसरे और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तीन सौ साढ़े तीन सौ से एकड़ की जमीन में लगी तैयार गेहूं की फसल को अब किसान काट कर खेत खाली करना शुरू कर दिया है । जबकि जेसीबी समेत अन्य मशीनों से जमीन को प्लेन करने, सड़क बनाने आदि का कार्य चल रहा है । इतना होने के बावजूद भी प्रशासन कार्यक्रम का फाइनली डिसीजन जो उक्त स्थल पर ही होगा इसका खुलासा नहीं कर रही है, सिर्फ संभावित बताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि मधुबनी जिले में दो, तीन जगहों को चिन्हित किया है । जबकि बीते सोमवार को दरभंगा प्रमंडल के कमिश्नर मनीष कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के दौरान स्पष्ट कह दिया था कि मधुबनी जिले में सबसे बेहतर स्थान भैरवस्थान थाना के समीप का यह खुला जमीन होगा । जहां कई जिलों का कनेक्टिविटी, बेहतर सड़क आवागमन आदि है । यहाँ सुरक्षा और आदि को लेकर भी बेहतर किया जा सकता है । हालांकि धीरे – धीरे कार्यक्रम की रूप रेखा दो से तीन दिन में स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है । इधर कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से होने वाले सभी कार्य शुरू कर दी गई है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर