Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
HomeबिहारQACA द्वारा अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी में सफल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का...

QACA द्वारा अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी में सफल ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट

अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी ने QACA के सहयोग से एक सफल ऑन – कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिला । इस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल इंजीनियरिंग शाखाओं के कुल 85 छात्रों ने भाग लिया और अपनी योग्यता व कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम की शुरुआत QACA के एचआर, श्री गौरव तिवारी द्वारा एक प्री – प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें उन्होंने कंपनी की कार्यसंस्कृति, विज़न और करियर संभावनाओं पर एक सूचनात्मक प्रेजेंटेशन दिया । इसके बाद क्यू एंड ए सेशन आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने कंपनी और उनके करियर से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे । इसके बाद एचआर गौरव तिवारी द्वारा साक्षात्कार प्रक्रिया का संचालन किया गया, जिसमें छात्रों का मूल्यांकन उनकी तकनीकी दक्षता, समस्या समाधान क्षमता और समग्र कौशल के आधार पर किया गया ।

इस पूरी प्रक्रिया को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी (TPO) प्रोफेसर कुमारी शाम्भवी और सहायक TPO प्रोफेसर आशीष कुमार झा ने उत्कृष्ट योजना और समन्वय के साथ संचालित किया । इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तसगीर एहसान के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।इसके अतिरिक्त, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सौरभ कुमार, प्रोफेसर दीक्षा रितेश और प्रोफेसर संजना रंजन साह के साथ अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार और मयंक कुमार ने भी तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की, जिससे पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संचालित किया जा सका ।

इस प्लेसमेंट ड्राइव की सफलता में अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी के प्राचार्य शंभू कांत झा की अग्रणी भूमिका रही । उन्होंने आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए पूरे कार्यक्रम में अपना पूर्ण समर्थन दिया । उनका दूरदर्शी नेतृत्व और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति समर्पण संस्थान की प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । छात्र समन्वयकों (Student Coordinators) ने पूरे आयोजन को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया, जिससे साक्षात्कार प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हुई । छात्रों की तैयारी, आत्मविश्वास और पेशेवर दृष्टिकोण ने इस आयोजन को और भी सफल बना दिया ।

इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव के साथ, अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक, मधुबनी ने उद्योग और शिक्षा के बीच के अंतर को पाटने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है । संस्थान भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों को बेहतरीन करियर अवसर प्रदान करने की दिशा में कार्य करता रहेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर