Thursday, July 3, 2025
No menu items!
Homeबिहारझंझारपुर नगर परिषद की आम बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट पर...

झंझारपुर नगर परिषद की आम बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट पर हुई चर्चा

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट

वर्ष 2025 – 26 के विकासात्मक बजट पर चर्चा को लेकर झंझारपुर नगर परिषद के सभागार में बोर्ड की आम बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता शर्मा ने की । इस बैठक में राजस्व प्राप्ति अन्तर्गत कुल 242481000 रू एवं पूंजीगत प्राप्ति 1485950000 रू का लक्ष्य रखा गया । साथ ही राजस्व भुगतान में 1201400000 रु एवं पूंजीगत भुगतान हेतु 978610000 रु का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । राजस्व भुगतान के तहत वेतन, पेंशन, वर्दी, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता, कार्यालय रखरखाव, कार्यालय बिजली विपत्र, वाहन क्रय / मरम्मति एवं अन्य इसके तहत पूंजीगत व्यय के मद में सड़क एवं पूलिया पर 15 करोड़, नल-जल 20 करोड़, स्ट्रीट लाईट-7 करोड़ 50 लाख, जल-जीवन हरियाली 9 करोड़, सबके लिए आवास- 27 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन-2 करोड़ ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन-30 करोड़, गार्डेन, पार्क निर्माण एवं रख-रखाव नगर पालिका भूमि- 9 करोड़, फर्निचर- 50 लाख एवं अन्य 142700000 रू० का बजट में व्यय का प्रावधान किया गया है । वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट के प्रारूप में राज्य एवं आंतरिक संसाधन के समेकित रूप से कुल प्राप्ति हेतु लक्ष्य 17284-31000 रू एवं व्यय 2180010000 रू का अनुमोदन उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा किया गया । उक्त बजट में लाभ के रूप में 3412780 रू रखा गया । इस बैठक में बजट पर चर्चा के बाद सदस्यों की आम सहमति से यह भी निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के दौरान मांस मछली की खुले में बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाया जाएगा । कार्यरत कर्मियों को दैनिक मजदूरी के रूप में प्रति दिन 412 रुपया का भुगतान किए जाने का भी निर्णय लिया गया ।

इस बैठक में शामिल लोगों में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, सिटी मैनेजर संजय कुमार, उपमुख्य पार्षद साबिया परवीन, वार्ड पार्षदों में सुधीर कुमार राय, गंगा प्रसाद यादव, जगदीश पासवान आदि के अलावा कर्मियों में राजेश मंडल, आतिश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर