अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
शुक्रवार को रोगी कल्याण समिति झंझारपुर की एक बैठक समिति के अध्यक्ष सह एसडीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में पूर्व की बैठक की संपुष्टि करते हुए कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगा दी गई है । जिसमें बिजली सामग्री एवं बिजली मिस्त्री कार्य में होने वाले व्यय, ऑक्सीजन सिलेंडर, फायर सिलेंडर रिफिल होने वाले व्यय, शौचालय के सफाई कर्मियों के मजदूरी भुगतान एवं अन्य मजदूरी भुगतान का व्यय, ठंड में हीटर खरीद में हुए व्यय, टोकन डिस्प्ले एवं सर्जिकल सामग्री खरीद पर हुए व्यय, परिवार नियोजन वार्ड, चिकित्सा विश्राम कक्ष एवं ओपीडी में फ्रेमिंग शिक्षा एवं दरवाजा लगवाने में होने वाले व्यय, आरओ खरीद पर व्यय, कमर्शियल समेत फ्रीजर डोमेस्टिक आरओ में होने वाले व्यय, लैब में रोटेटर एवं प्रिंटर खरीद होने वाले व्यय, बेसिन एवं अन्य पल्मब्रिंग कार्य करने पर व्यय, मिनी ओटी हेतु वायरल एवं इंस्ट्रूमेंट खरीद, सुरक्षा गार्ड का मानदेय भुगतान, संविदा कर्मियों स्थापना का वेतन भुगतान, जेनरेटर विपत्र का भुगतान समेत 24 प्रस्तावों का भुगतान करने का अनुमोदन किया गया है । इस बैठक में एसडीएम कुमार गौरव, उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा, अनुमंडल अस्पताल के डीएस सदस्य सचिव डॉ रमण पासवान, सामाजिक सदस्य कृष्ण कुमार झा अमर जी, डॉ. चन्द्रशेखर कुमार, डॉ. अमित कुमार, सामाजिक सदस्य कुंवर पासवान, अनीता देवी, महिला सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य मंजू देवी, लेखापाल श्याम चौधरी, मैनेजर पिंटू खां आदि शामिल थे ।