अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में खाली पड़े अदालत में से दो न्यायाधीशों के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया । पदभार ग्रहण करने वाले न्यायाधीशों में एडीजे 3 के पद पर अनिल कुमार राम एवं एडीजे 4 के पद पर नयन कुमार ने योगदान की है । एडीजे 3 अनिल कुमार राम कटिहार कोर्ट से स्थानांतरण होने के बाद झंझारपुर कोर्ट में पदभार ग्रहण किया है । जबकि एडीजे 4 नयन कुमार इससे पूर्व मधेपुरा कोर्ट में न्यायाधीश पद पर थे । अधिवक्ता संघ के द्वारा दोनों नए न्यायिक पदाधिकारी के द्वारा योगदान देने पर प्रसन्नता व्यक्त की है । संघ ने आशा व्यक्त की है कि खाली पड़े कोर्ट को भी जल्द न्यायिक पदाधिकारी उपलब्ध कराया जाएगा ।