Tuesday, July 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट को प्रशंसा...

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट

मधुबनी जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा ग्राम विकास युवा ट्रस्ट को लोक अदालत मे सहयोग एवं समुदाय के बच्चों एवं महिलाओं को कानूनी सलाह सहित अन्य मे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मधुबनी जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री अनामिका टी. के द्वारा ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के प्रबंधन निर्देशक नरेंद्र कुमार सिंह को लोक अदालत मे सहयोग एवं समुदाय के बच्चों एवं महिलाओं को कानूनी सलाह, सामाजिक सुरक्षा से जोड़ना एवं मुआवजा दिलवाने मे उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है । पत्रकारों को जानकारी देते हुए ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के प्रबंधन निर्देशक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम विकास युवा ट्रस्ट जस्ट राइट्स फ़ॉर चिल्ड्रेन्स एलाइंस के साथ मिलकर वर्ष 2002 से अभी तक पोस्को केसेज की पीड़िता को सहयोग करके लगभग 132 केसों में अपने अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय में मदद किया जा रहा है । पोक्सो के दोनों कोर्ट में 46 केसों में पीड़िता को न्याय दिलवाने में मदद की है ।साथ ही जिला विविध सेवा प्राधिकार के साथ समन्वय करके पोस्को पीड़िता को 2.5 करोड़ मुआवजा दिलवाने में मदद की है ।

संस्था के द्वारा पोस्को पीड़िता एवं उनके परिवार के साथ ही गवाहों को ससमय न्यायालय में उपस्थित करवाने एवं उनको हरसंभव मदद प्रदान करने के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोक अदालत में भी विभिन्न वाद में गरीब गुरवा को मदद कर वाद का निपटारा करवाने की कार्य को देखते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुबनी सुश्री अनामिका टी. के द्वारा ग्राम विकास युवा ट्रस्ट को बच्चों के संरक्षण, पुर्नवास, देखभाल एवं हक के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशंसा पत्र देकर हौसला अफजाई किया ।उन्होंने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट परिवार की तरफ से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुबनी सुश्री अनामिका टी. को सहृदय धन्यवाद दिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर