अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट
अड़रियासंग्राम बीच बस्ती में अवस्थित महेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण जय सीताराम के महामंत्रों से गूंज रहा है । मंगलवार से यहां नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरुआत हुई है । नवाह संकीर्तन के महामंत्र “जय सीताराम सीताराम, सीताराम जय सीताराम” से पूरे गाँव का माहौल भक्तिमय हो गया है । ग्रामीण गौतम झा ने बताया कि यहां विगत कई वर्षों से होली पर्व के बाद से नवाह संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से होता आ रहा है । ज्ञात हो कि बीते सोमवार की रात यहां श्रीराम कथा का भी शानदार समापन हुआ है ।
महिनाथपुर निवासी मिथिला के प्रसिद्ध कथावाचक नटवर नारायण झा द्वारा मैथिली भाषा में संगीतमय और सुमधुर श्रीराम कथा का वाचन से ग्रामीण अवगत और प्रफुल्लित हुए ।
नवाह संकीर्तन महायज्ञ में भाग लेने के लिए दूर-दूर से कीर्तन मंडली पहुंच गए हैं । विभिन्न धार्मिक और फिल्म के धुनो पर जय सीताराम के महामंत्र के अनवरत गायन काफी कर्ण प्रिय लग रहे हैं ।
बुधवार रात हुई आरती के दौरान प्रोफेसर कमल नारायण झा, आनंदी झा, बिनोद झा, नथुनी झा बाबा, सुरेश झा, हीरा झा, बौआजी झा, पत्रकार गौतम झा, अबध नारायण झा, नीरस झा बाबा, प्रदीप झा, बिगुन झा, बिजय कुमार झा, बीडीओ साहेब, नरुआर वाले पीसाजी, नेबू राम, रामचरित्र महतो, दिवाकर झा, अभिषेक, भानू, भंडारी बिनय कुमार झा आदि मौजूद थे ।
