Thursday, July 24, 2025
No menu items!
Homeबिहारबेनीपुर कोर्ट के घट रहे कार्यक्षेत्र को बढ़ाने की मांग

बेनीपुर कोर्ट के घट रहे कार्यक्षेत्र को बढ़ाने की मांग

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट 

दरभंगा जिले के बेनीपुर कोर्ट के क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग को लेकर बेनीपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव व महासचिव संजीव कुमार झा ने 16 मार्च को नेहरा में सड़क निरीक्षण के दौरान राज्यसभा सांसद सह जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को आवेदन सौंपा । सांसद ने इस मुद्दा को गंभीरता से लेते हुए यथोचित सहयोग करने का आश्वासन दिया । सौंपे गए ज्ञापन में संघ ने कहा है कि बेनीपुर अनुमंडल को बने चार दशक हो गया है । पुराने अनुमंडल होते हुए न्यायालय का अपेक्षित विकास नहीं हो सका है । कोर्ट का पर्याप्त आधारभूत संरचना होते हुए भी क्षेत्राधिकार नहीं बनाया जा रहा है । पुराने बेनीपुर प्रखंड से पृथक अलीनगर मिलाकर मात्र दो थाना न्यायालय के अधीन है । पुराने बेनीपुर अनुमंडल से काटकर बिरौल को अनुमंडल बनाया गया । इसमें 6 प्रखंड 7 थाना को शामिल कर बेनीपुर को बौना बना दिया गया ।

पुलिस अनुमंडल बेनीपुर के कार्य क्षेत्र बहेड़ी, बहेड़ा, मनीगाछी, नेहरा, बाजितपुर, सकतपुर, अलीनगर थाना को पूर्व से शामिल किया गया । भू – अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा का भी क्षेत्राधिकार बेनीपुर, अलीनगर, बहेड़ी, मनीगाछी, तारडीह, घनश्यामपुर है । बेनीपुर कोर्ट में पर्याप्त आधारभूत संरचना में 5G भवन, जेल, न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आवास, अनुमंडलीय अस्पताल, स्टेडियम, बार एसोसिएशन भवन, नगर परिषद, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के प्रमंडल कार्यालय बेनीपुर में है इसके बावजूद व्यवहार न्यायालय से एक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दूसरे जगह के कोर्ट में भेजा जा रहा है । जिससे शेषण का मुकदमा प्रभावित होने का संभावना बनी हुई है । महासचिव ने बताया कि जेल से आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए कैदी को न्यायालय जाना पड़ता है । इसकी दूरी 7 कि.मी है जबकि बेनीपुर जेल से बिरौल की दूरी 22 कि.मी पड़ती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर