अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
चैती दुर्गा पूजा समिति फुलपरास के द्वारा माता भगवती के मटकोर को लेकर एक बैठक मंदिर परिसर में अध्यक्ष बद्री नारायण साह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में वैदिक पद्धति से माटी मंगल कार्यक्रम, माता भगवती की नौ स्वरूपों की मूर्ति निर्माण, कलश शोभा यात्रा, कलश स्थापना, देवी भागवत, दुर्गा पाठ सहित अन्य कार्य के लिए सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । गुरुवार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता भगवती की मटकोर कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दिया गया की सभी सदस्य और भक्त जनों गुरुवार को तीन बजे मंदिर परिसर में पहुंच का सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से किया जाय । इसमें पूर्व प्रमुख देबकृष्ण यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजद डॉ. धनवीर यादव, भाजपा
जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज सिंह, राकेश राय, महेश्वर यादव, विजय यादव, घूरन बिस्वास, रामकुमार ठाकुर, बिरेंद्र यादव, मंटून यादव, रामचंद्र यादव, संतोष यादव लाल, ठाकुर योगलाल यादव, श्याम यादव, फूलदेब यादव, मिट्टू कामत, प्रदीप यादव, बजरंगी कामत, सुदम्बर कामत, अमरनाथ यादव, पुतुल राउत, दिलीप राउत, सकल पासवान, संजीत राम, जीवछ साह, अमोद यादव, रवि साफी, रामसेवक पासवान, बिमल ठाकुर, देवेंद्र यादव, रामनारायण मिश्र, संजीत राम, मुकेश यादव, मुन्ना साह, ओमप्रकाश, पुलकित यादव, जाशो पासवान, बटऊ साह, बिंदेश्वर यादव, नरेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
राजद नेता ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि पूजा को बृहत पंडाल और घूमधाम से मनाने के लिय विचार विमर्श किया गया । पूजा और पाठ से सभी लोगो का मंगलमय होने की कामना के साथ पूजा समिति फुलपरास के द्वारा आयोजन किया जा रहा है ।