अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
ईकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. ने अड़रियासंग्राम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मधुबनी में आयोजित ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से CIVIL इंजीनियरिंग डिप्लोमा छात्रों के लिए नोएडा में उज्जवल रोजगार के अवसर प्रदान किए । इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 52 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 26 छात्रों ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया और 20 छात्रों ने परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात इंटरव्यू के लिए स्थान प्राप्त किया । अंततः कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 9 उत्कृष्ट उम्मीदवारों का चयन किया गया, जिन्हें कंपनी द्वारा नौकरी का प्रस्ताव प्रदान किया गया ।
चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक सैलरी ₹2.1 लाख प्रति वर्ष (CTC) के आधार पर नियुक्त किया गया है, जिसे 6 महीने की प्रशिक्षण अवधि के पश्चात बढ़ा दिया जाएगा।
इस सफल आयोजन में अड़रियासंग्राम गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, मधुबनी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल का विशेष योगदान रहा, जिसका समर्पित नेतृत्व प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ऑफिसर कुमारी शाम्भवी, असिस्टेंट प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट ऑफिसर आशीष कुमार झा, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के HOD तसगीर एहसान एवं प्राचार्य श्री शंभू कांत झा के अमूल्य मार्गदर्शन से हुआ।
चयनित छात्रों के नाम इस प्रकार हैं
सौरभ कुमार, मंजीत कुमार, सत्यम कुमार सौरव, चांदनी कुमारी, बिजेंद्र कुमार, छोटू कुमार साहू, कार्तिक कुमार, अवदेश कुमार, मुस्कान ।