अररियासग्राम झंझारपुर से गौतम झा कि रिपोर्ट
मधुबनी जिला के झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत लखनौर प्रखंड के दीप गाँव के अमात परिवार में माता शुभकला देवी व पिता अमृत लाल राय के घर 1 जून 1982 को जन्मे डॉ. आलोक कुमार राय ने बतौर सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विषय में चयनित हो अपने सगे-संबंधी, चिर-परिचित, मित्र-मंडली, गाँव-समाज सहित जन्मभूमि दीप गाँव, लखनौर प्रखंड, झंझारपुर अनुमंडल, मधुबनी जिला व मिथिला विश्वविद्यालय का मान व सम्मान बढ़ाया है।
जैसे ही कल देर रात बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा इंग्लिश विषय के सहायक प्राध्यापक का रिजल्ट जारी हुआ, रिजल्ट सीट में अपना नाम देख डॉ. राय के खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।
बचपन से ही मेधावी डॉ. राय की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के पूर्णिया जिला में हुई । डॉ. राय मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातक व मिथिला विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की और बतौर शोधार्थी पीआरटी :- 2012 में चयनित हो महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के इंग्लिश विषय के प्राध्यापक डॉ. अजय कुमार झा के मार्गदर्शन में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की । तदोपरांत डॉ. राय पिछले 7 वर्षों (2019) से स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय झंझारपुर, मधुबनी में बतौर अतिथि सहायक प्राध्यापक इंग्लिश विषय में कार्यरत हैं । साथ ही अपने प्रोफेशनल स्किल्स के बदौलत महेंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड सहित ब्रिटिश लिंग्वा आदि में बतौर इंग्लिश फैकल्टी दस वर्षों का सेवा देने का अनुभव उन्हें प्राप्त है ।
