अड़रियासंग्राम [झंझारपुर] से गौतम झा की रिपोर्ट
आज झंझारपुर प्रखंड के नवानी गांव में बासंती नवदुर्गा मंदिर पर माटि मंगल अनुष्ठान पारंपरिक विधि विधान के साथ की गई । सर्वप्रथम दुर्गा स्थान के नजदीक गांव के मिट्टी लेने वाले स्थान पर श्रद्धालु पहुंचे, वहां पंडित पुरोहितों की उपस्थिति में मिट्टी पूजन किया गया । तदुपरांत गांव के सभी लोग मिट्टी लिए तथा उसे दुर्गा स्थान पर रखा गया । दुर्गा स्थान में भी विद्वान पंडितों तथा पुरोहितों द्वारा माटि मंगल अनुष्ठान के अवसर पर पूजा अनुष्ठान किया गया ।
ज्ञात हो कि इसी मिट्टी से शिल्पकार
देवी दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण करते हैं । दुर्गा महारानी की जय हो के जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया । उसके बाद पूजा कमिटी के द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया और जिसमें समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।
नवानी के ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्ष 1973 से बासंती दुर्गा पूजन का आयोजन होता आ रहा है ।
