Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारअड़रियासंग्राम राजकीय पॉलीटेक्निक में WABTEC CORPORATION द्वारा सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट आयोजित

अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलीटेक्निक में WABTEC CORPORATION द्वारा सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट आयोजित

अड़रियासंग्राम (झंझारपुर) से गौतम झा की रिपोर्ट 

फ्रेट और ट्रांजिट रेल उद्योगों के लिए उपकरण, सिस्टम, डिजिटल समाधान और मूल्य वर्धित सेवाओं के प्रमुख वैश्विक प्रदाता, वाबटेक कॉर्पोरेशन ने अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी में सफलतापूर्वक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया । भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हुई । प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 155 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 55 छात्रों को अंतिम साक्षात्कार के लिए चुना गया ।साक्षात्कार पैनल में बाबटेक कॉर्पोरेशन के प्रतिष्ठित सदस्य शामिल थे – एचआर प्रतिनिधि उस्मानी आमिर, शारिक अली और निशांत कुमार । कार्यक्रम की शुरुआत एचआर प्रतिनिधि उस्मानी आमिर के प्री-प्लेसमेंट टॉक से हुई, जिसमें उन्होंने कंपनी की प्रोफाइल, डीजल लोकोमोटिव में वायटेक की प्रगति और कंपनी से जुड़े टाउनशिप जीवन को प्रस्तुतियों और वीडियो के माध्यम से दर्शाया । इस सत्र ने छात्रों को कंपनी और उसके कार्य संचालन को समझने में महत्वपूर्ण मदद की ।

चयनित छात्रों के लिए सुनहरा अवसर-

इस प्लेसमेंट ड्राइव के अंत में कुल 10 छात्रों का चयन तकनीकी अप्रेंटिसशिप (Technical Apprenticeship) के लिए किया गया । चयनित छात्रों को एक वर्ष के लिए ₹15,000 प्रति माह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा । अप्रेंटिसशिप अवधि के बाद, उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थायी रोजगार का अवसर दिया जाएगा, जिससे छात्रों के लिए एक उज्ज्वल करियर पथ खुलेगा ।

संस्थान की अहम भूमिका-

अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी के प्रशासन और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग ने इस प्लेसमेंट ड्राइव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी, कुमारी शाम्भवी और सहायक ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी आशीष कुमार झा, ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया, जिससे कंपनी प्रतिनिधियों और छात्रों दोनों को एक सहज अनुभव प्राप्त हुआ । संस्थान के प्राचार्य शंभूकांत झा ने वाबटेक टीम का आभार व्यक्त किया और संकाय एवं स्टाफ सदस्यों के प्रयासों की सराहना की, जिनकी मदद से यह कार्यक्रम सफल हुआ । विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रमुख, प्रो. तसगीर एहसान, ने प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

उद्योग और शिक्षा का सशक्तिकरण-

वाबटेक कॉर्पोरेशन और अड़रियासंग्राम राजकीय पॉलिटेक्निक मधुबनी के बीच यह सहयोग संस्थान की अपने छात्रों को उत्कृष्ट करियर अवसर और उद्योग के अग्रणी संगठनों से जुड़ने का मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है । यह पहल छात्रों को न केवल रोजगार दिलाने में सहायक है, बल्कि उन्हें एक समृद्ध और स्थायी करियर की ओर भी अग्रसर करती है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर