Sunday, July 20, 2025
No menu items!
Homeबिहारजन सुराज प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा का सारण जिले में सांसद...

जन सुराज प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा का सारण जिले में सांसद और विधायकों से आग्रह.. अपने बच्चों को इन सड़कों पर चलने के लिए कहें और बच्चों की प्रतिक्रिया के अनुसार सुधार की दिशा में काम करें

 

सारण:  जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही युवा संघर्ष यात्रा सारण जिले में हैं। यात्रा के दूसरे दिन दूसरे दिन आनंद मिश्रा ने सांसदों और विधायकों से एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा, “कभी अपने बच्चों को इन सड़कों पर चलने के लिए कहें और फिर जो फीडबैक मिले, उस पर सुधार की दिशा में काम करें”।

आनंद मिश्रा ने बिहार के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए कहा, हम यह संघर्ष इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पूरे बिहार को अगर आप देखेंगे, तो हर जगह संघर्ष की ही कहानी मिलती है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस राज्य को बेहतर बनाएं और समस्याओं को सुलझाएं। क्यों कि हर बार मुखिया बदल दिया गया, सांसद बदला गया लेकिन बिहार की कहानी नहीं बदली। हम इसे ही बदलने निकले हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादे का भी जिक्र करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से वादे किए थे कि अगर आप जितवा देते हैं तो यहां के चीनी मिल की भी शुरुआत की जाएगी ,लेकिन दुर्भाग्यवश वे वादे अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति डिस्टर्बिंग हो चुकी है, और यह सभी नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिले में युवाओं के मुद्दों को उठाने और राज्य की समस्याओं को हल करने के लिए जन सुराज द्वारा आयोजित की जा रही है।यात्रा अमनौर प्रखंड़ के बासतपुर स्थित एसएस एकेडमी से शुरू होकर मढ़ौरा, माधोपुर चौक, जलालपुर, जगदीशपुर चौक, कोपा बाजार, मढौरा, सिरिसिया बाजार रिविलगंज, नगरा चौक, मांझी बाजार होते हुए माँ नारायणी विवाह भवन मदनसाठ पहुंची।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर