दिनांक-09.02.25 को विशेष संध्या गस्ति के क्रम मे गुप्त सूचना मिली कि तीन हथियार बंद अपराधकर्मी एक बाइक पर पंडौल थाना अंतर्गत भोकर चौक से नवहथ जाने वाली सड़क पर सीताबांध नहर पुलिया के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा है मिली सूचना के आलोक मे कारवाई कि गई तो एक व्यक्ति को एक देशी कट्टा, एक जींद कारतूस एवं एवं मोबाईल के साथ पकड़ा गया तथा दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे जिनके नाम-पता का सत्यापन किया जा चुका है।
बरामदगी:-
01. एक देशी कट्टा
02. एक जिंदा कारतूस
03. एक स्मार्ट मोबाईल
गिरफ़्तारी:-
01. हर्षवर्धन उम्र-19 वर्ष पिता- हुकूमदेव यादव सा०-मोहनपुर थाना-पंडौल जिला-मधुबनी