जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार मिश्र के अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यालय से स्टेशन चौक तक अंबेडकर जी के सम्मान में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला गया।देश के गृह मंत्री जिस संविधान की शपथ खाकर गृह मंत्री बने उसी संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर जी के लिए अपमानजनक एवं आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर संसद में उन्हें अपमानित करने का काम किया जिसे देश की 140 करोड़ जनता माफ नहीं करेगी।अमित शाह जब तक देश से माफी नहीं मांगेगे और पद से इस्तीफा नहीं देंगे आंदोलन अनवरत चलती रहेगी।कार्यक्रम अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्मान मार्च में तब्दील हो गया।
भाग लेने वालों में मुख्य रूप से डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,नलिनी रंजन,सत्येंद्र पासवान,आनंद झा,अभिनव पाठक,ज्योति झा, अनिल कुमार अनिल, उपेंद्र यादव, अशोक कुमार,अकिल अंजुम,अनुरंजन सिंह,अजहर गुड्डू, रणधीर सेन, मो जमील अंसारी,टेकनाथ पाठक ,शम्सी साहब,, ललन झा,कौशल किशोर,नसीरुल हसन,मो नासिर हुसैन,सुनील झा,लालू यादव,सुरेश चंद्र झा,मुकेश कुमार पप्पू,आलोक झा,अनिल चंद्र झा,मो साबिर,विनय झा,गगन जी।