Monday, January 13, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

 

आज जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपनी शहादत देनेवाली विश्व नेत्री पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती उनके तैल चित्र पर पुष्प माला देकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इदिरा गांधी आजाद भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री जिन्होंने सरकार बनाई और पूरे भारत का नेतृत्व किया। आजादी के 76 साल में इंदिरा गांधी के बाद से अब तक देश को कोई महिला प्रधानमंत्री नहीं मिली। बतौर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में बहुत दमदार फैसले लिए, जिन्होंने पूरे देश में क्रांति ला दी थी ।

बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आम जनता के लिए बड़ा सौगात दिया।

1966 में भारत में महज 500 बैंक शाखाएं थीं। आम आदमी बैंक में पैसा जमा नहीं कर पाता था। बैंकों का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया। उनका यह फैसला अभूतपूर्व था

आजादी के बाद से ही भारत पाकिस्तान के संघर्ष जारी था। पाकिस्तान की कब्जा नीति के कारण बहुत से बंगाली शरणार्थी भारत आने लगे। पाकिस्तान को अमेरिका का समर्थन मिल रहा था लेकिन इंदिरा किसी से नहीं डरी और उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान पर हमले का आदेश देते हुए उस इलाके को आजाद कराया और बांग्लादेश के निर्माण में सहयोग दिया। इंदिरा गांधी जी के साहसिक नेतृत्व में पोखरण में पहला परमाणु परिक्षण कर विश्व का छठा परमाणु संपन्न देश बन गया।भाग लेनेवालों में प्रमुख रूप से डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, सत्येंद्र पासवान, शमशुल हक,अशोक कुमार अध्यक्ष किसान सेल,विनय कुमार झा,, मोहम्मद साबिर, मुनींद्र झा,अबू बकर, अख्तर हुसैन ,राजीव शेखर,महेश दास,मुकेश कश्यप।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर