एजाज अहमद की रिपोर्ट:
हरलाखी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव में गुरुवार को लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रशासन ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण खाली करवाई है। दरअसल उमगांव निवासी गया सिंह के द्वारा दायर परिवाद की सुनवाई में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी व मधुबनी डीएम ने अतिक्रमित सरकारी भूमि को खाली करवाने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर दंडाधिकारी के रूप में सीओ रीना कुमारी के साथ साथ हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उमगांव पहुंची। जहां जेसीवी के मदद से प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को खाली कराया गया। इस संबंध में दंडाधिकारी सह सीओ रीना कुमारी ने बताया कि उमगांव वार्ड 12 निवासी किशुन महतो, प्रकाश महतो, झगरू यादव, नथुनी यादव व राम एकवाल यादव के विरुद्ध अतिक्रमण वाद चलाया गया। उन्होंने बताया लोक शिकायत और मधुबनी डीएम के आदेश पर अतिक्रमण को खाली करवाया गया। इससे पूर्व जमीन को नापी करवाने के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस किया गया था।
इस मौके पर हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी, पुअनि उपेन्द्र प्रसाद, मनीषा कुमारी, खिरहर थाना से नीरज कुमार, अंचल निरक्षक प्रमोद कुमार मंडल, राजस्व कर्मचारी राम बाबू झा आदि मौजूद थे।