Monday, December 8, 2025
No menu items!
Homeबिहारदिनेश कामत के हत्या कांड के नामजद आरोपी को पकड़ कर छोड़...

दिनेश कामत के हत्या कांड के नामजद आरोपी को पकड़ कर छोड़ देने, आन्दोलनरत ग्रामीणों पर लाठीचार्ज व माकपा नेता राम नारायण यादव सहित आम ग्रामीणों पर झुठा मुकदमा के खिलाफ झंझारपुर लंगड़ा चौक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया।

 

झंझारपुर लोकल कमिटी आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) द्वारा दिनेश कामत के हत्या कांड के नामजद आरोपी को पकड़ कर छोड़ देने, आन्दोलनरत ग्रामीणों पर लाठीचार्ज व माकपा नेता राम नारायण यादव सहित आम ग्रामीणों पर झुठा मुकदमा के खिलाफ झंझारपुर लंगड़ा चौक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम स्थल पर एक नुक्कड़ सभा हुई जिसे सीपीएम राज्य कमेटी सदस्य राम नरेश यादव, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य प्रेमकांत दास, विनोद कुमार मंडल (अधिवक्ता), लाल झा, उदय भंडारी, बीरेंद्र कुमार पूर्वे सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने झंझारपुर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा की लगातार आए दिन अपराध की घटनाएं घट रही है और पुलिस मुक दर्शक बनी हुई है।अपराधी पर बेलगाम हो गए हैं और पुलिस प्रशासन उन्हें शह देने में लगा हुआ है। लगातार इलाके में हत्या , बलात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन एक भी आरोपी पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जा रहे हैं। यहां तक की छोटी-मोटी चोरी की घटना का भी उद्भेदन करने में पुलिस नाकाम है । पुलिस का काम अपराधियों से साॅठ-गॉठ कर अपराध को बढ़ाने भ्रष्टाचार में लिप्त होकर शराब के कारोबार को फलने फूलने देने में सहयोग करना रह गया है। आम लोग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की उम्मीद त्याग चुके हैं।

ऐसी स्थिति में डीएसपी हटाओ झंझारपुर बचाओ का नारा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने दिया है। हम मांग करते हैं बिहार सरकार से की अभिलंब झंझारपुर डीएसपी को यहां से हटाया जाए अन्यथा आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा। पार्टी आगामी 10 सितम्बर 24 को डी.एम./एस.पी मधुबनी का घेराव करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर