हरलाखी से एजाज अहमद की रिपोर्ट:
राजद नेता निशांत शेखर के आवास नहरनिया गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सबसे पहले नव मनोनीत चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 बी. के यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव व प्रधान महासचिव दानीश इकवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर बिहार प्रदेश के राजद नेता निशांत ने कहा कि नए मनोनीत पदाधिकारी को पार्टी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू यादव व तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगेl उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम सभी को बूथ स्तर पर कार्य करना होगा. वहीं राजेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार आरक्षण विरोधी है. वह कभी नही चाहती कि बिहार के लोगों को आरक्षण का लाभ मिले l
वहीं राजद नेत्री प्रिया राज ने कहा कि एनडीए की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है. रेप, हत्या, डकैती की घटना आम हो गयी हैl मौके पर अशेश्वर यादव. मो. आलम शेख, प्रवेज आलम, नौशाद अहमद, अभिजीत मंडल, मो असरारुल,शरीफ सल्फी, सफीकुल्ला अंसारी, ईरशाद, अतबुल शेखा, विमल कुमार मंडल, बबलू यादव, धीरज कुमार,मो.शकील सहित दर्जनों कार्यकर्ताएं मौजूद थे.