जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जनता के दरबार मे जिलाधिकारी कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन का निदेश दिया गया है।
गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में आज कुल 135 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ आए।
बेनीपट्टी प्रखंड के निवासी धनेश्वर झा ने अपने नीजी रैयती भूमि को प्रतिपक्षी द्वारा बलपूर्वक हडपने से संबंधित शिकायत की है।’
पंडौल प्रखंड निवासी अनुष्का कुमारी, राम दुलारी देवी एवं अन्य आम जनता के द्वारा ग्राम ंपंचायत सनकोर्थ के वार्ड नं0 04 में आँगनवाडी केन्द्र सं0-211 बराबर बन्द एवं पोषाहार नही देने से संबंधित शिकायत की गयी है। बासोपट्टी निवासी मनोज प्रसाद सिहं ने मौजा महनाथपुर में अपने नीजी जमीन पर बन रहे पंचायत भवन निर्माण पर रोक लगाने से संबंधित शिकायत की गयी है।
ग्राम-ढाढ़ी निवासी, प्रखण्ड-लदनियाँ के रामेश्वर यादव के द्वारा वासगीत पर्चा वाली जमीन का नजायज तथा गैर कानूनी तरीके से निबंधित केवाला लिखने से संबंधित शिकायत किया गया है।
प्रखंड हरलाखी के निवासी मो0 सखावत शाह ने अपने अपने पुत्री को मो0 इब्राहिम के द्वारा जबरन घर से अपहरण करने से संबंधित शिकायत की गई।
प्रखंड बाबूबरही के निवासी लक्ष्मी देवी ने अतिपिछडी जाती के गरीब महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना में एक इकाई आवास स्वीकृति देने से संबंधित अनुरोध की है।’
प्रखंड खजौली के निवासी देव कुमार चौधरी ने अभियान बसेरा के तहत भूमिहिन परिवार को वास योग्य जमीन उपब्ल्ध कराने से संबंधित अनुरोध किया।
’
जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया ।