अंधराठाढ़ी प्रखण्ड क्षेत्र के संदीप युनिवर्सिटी सिजौल कि मामला सामने आया है जाने क्या है मामला
प्रवीण कुमार साहू शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाने हेतु इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद डी० एल० एड० में नामांकन कराने हेतु संदीप यूनिवर्सिटी में आवेदन किए तत्पश्चात उन्हें यूनिवर्सिटी से एडमिट कार्ड दिनांक 24/04 2023 को निर्गत किया गया उक्त नामांकन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उन्हें यूनिवर्सिटी में डी० एल० एड० में नामांकन हेतु 30000 हजार रुपया यूनिवर्सिटी काउंटर पर जमा कराने को कहा गया और प्रवीन के द्वारा 30000 हजार रुपए कैश जमा कर देने के पश्चात उन्हें चालान नंबर 22SIJA117915 के माध्यम से BOI मधुबनी ब्राच के बैंक एकाउंट नंबर 454010210000085 संदीप युनिवर्सिटी एकेडमी इयर 2023-24 हेतु जमा रकम की स्टूडेंट कॉपी दी गयी इसके के बाद नामांकन कि सभी प्रकिया पूरी करने के पश्चात यूनिवर्सिटी द्वारा आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है कह कर नामांकन नहीं किया गया और नामांकन हेतु गई रकम पांच दिनों पश्चात बैंक खाता के माध्यम से वापस कर देने की बात कही गई जबकि प्रवीन और उनके अभिभावक द्वारा आज तक बार-बार यूनिवर्सिटी दौड़ने के पश्चात आज कल कर रकम नहीं लौटाया गया व यूनिवर्सिटी से धक्का मुक्की कर भगा दिया गया तब परेशान होकर प्रवीन कुमार साहू के तरफ़ से अधिवक्ता श्री रत्नेश कुमार उर्फ बब्लू दास ने वकालतन नोटिस किया अधिवक्ता श्री रत्नेश कुमार उर्फ बब्लू दास से पूछने पर उन्होंने बताया कि वकालतन नोटिस का जवाब नहीं आया है तो अपने पैसा को बुरते देख प्रवीन कुमार साहू ने न्यायालय का सरन लिया