रिपोर्टर :- इन्द्रभुषण
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 7 से एक वृद्ध महिला लापता हो गई परिजनों ने थाना में वृद्ध महिला की बरामदगी की गुहार लगाई है। लापता महिला के पुत्र जय प्रकाश राम ने बताया कि बीते मंगलवार को उनकी माता 60 वर्षीय फुलिया देवी घर से थुमहा बाजार स्थित महादेव मंदिर गयी थी जो अब तक घर नहीं लौटी है। उन्होंने अपने माता को सगे संबंधियों के साथ अन्य जगहों पर काफी खोजबीन किया लेकिन कोई अता पता नहीं चला। तब जाकर गुरुवार को पिपरा थाना पहुंचकर उनके पुत्र जय प्रकाश राम लिखित आवेदन देकर अपने माता की बरामदगी का गुहार लगाया है। गुमशुदगी के संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजन के द्वारा आवेदन मिला है जांच की जा रही है।