आज होटल ताज बंगाल, कोलकाता में बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (ICC) के सहयोग से आयोजित पहले बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 इन्वेस्टर्स मीट में सम्मिलित हुआ। इस दौरान इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी समिति (एग्जीक्यूटिव कमेटी) के सदस्यों के साथ भी बैठक किया।
ध्यातव्य है कि आगामी 11 एवं 12 दिसंबर 2024 को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के दृष्टिगत अलग-अलग राज्यों/शहरों में निवेशकों के साथ उद्योग विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
आज के इस इन्वेस्टर्स मीट में बिहार सरकार के उद्योग विभाग के साथ ही पर्यटन विभाग तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा भी सहभाग किया गया।
इस बैठक में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौन्ड्रिक जी, पर्यटन तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह जी, उद्योग विभाग के निदेशक श्री रवि प्रकाश जी, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमेय प्रभु जी एवं महानिदेशक डॉ राजीव सिंह जी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
निश्चित ही आज के इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन से निवेशकों में बिहार के प्रति एक सकारात्मक माहौल बना है जिससे आगामी 11 एवं 12 दिसम्बर को बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के सफल आयोजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। साथ ही इस इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से आने वाले समय में निवेश के साथ रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी।