Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeमधुबनीजिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक...

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का किया गया औचक निरीक्षण।

 

औचक निरीक्षण के क्रम में जिलधिकारी ने आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाऐं,साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था, भोजन का मेन्यू , नॉनभेज खाना आदि के सम्बंध में बच्चों से लिया फीडबैक।———————बालिका गृह, मधुबनी की बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाये गये मधुबनी पेंटिंग्स जिलधिकारी को किया भेट।—–।*

 

*मधुबनी : जिलाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति, मधुबनी के द्वारा जिला अंतर्गत संचालित सभी बाल देखरेख संस्थान यथा- बालिका गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में बालिका गृह, मधुबनी की बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाये गये मधुबनी पेंटिंग जिला पदाधिकारी को भेंट की।* *निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बालिका गृह में आवासित कुल बालिकाओं की संख्या, विशेष आवश्यकता वाली बालिकाओं की संख्या एवं गृह की क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी।*

 

*साथ ही गृह के आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाऐं, भोजन का मेन्यू , नॉनभेज खाना इत्यादि के संबंध में बच्चों से जानकारी प्राप्त किया। भंडारगृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किये तथा कमरे में एग्जास्ट फैन, टी0वी0, लगाने हेतु निदेशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को ए0एन0एम0 की प्रतिनियुक्ति करने एवं पुलिस उपाध्यक्ष, मुख्यालय को और अधिक सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त करने हेतु निदेशित किया गया।* *बालिकाओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुये अन्य जिलों से समन्वय स्थापित करते हुये शीघ्र पुर्नवासन करने का भी निदेश दिये।*

 

*निरीक्षण के दौरान गृह का साफ-सफाई एवं अन्य कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया। बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी कार्यकलाप संतोषजनक पाया गया।* *निरीक्षण के क्रम में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई आशीष अमन, पुलिस उपाधीक्षक(मु0),सिविल सर्जन, स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी तथा गृह के सभी कर्मी/पदाधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर