-पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत कुल 35 लाभूकों के बीच 249.27 लाख रू0 की राशि, पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत 22 लाभूकों के बीच 119.32 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई। पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 8 लाभूकों के बीच कुल 5.89 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई।—–।*
मधुबनी : जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन दिनांक-26.06.2024 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से समाहरणालय सभागार में किया गया।
मेगा कैम्प में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स से वर्तमान वित्तीय वर्ष में पी.एम.ई.जी.पी. एवं पी.एम.एफ.ई.योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स से इन दोनों योजनाओं अंतर्गत स्वयं ऋण आवेदन सृजन करने हेतु निदेशित किया गया। पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों को भी यथाशीघ्र ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु निदेश दिया गया।
मेगा क्रेडिट कैम्प में पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत कुल 35 लाभूकों के बीच 249.27 लाख रू0 की राशि, पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत 22 लाभूकों के बीच 119.32 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई। जबकि पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 8 लाभूकों के बीच कुल 5.89 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई।
———————– ———————————————————————–
=================
बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
===============
।**
=================
# DPRO,Madhubani