मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के *विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी के नेतृत्व में* विश्वविद्यालय में सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया! इस बाबत एमएसयू के वरिष्ठ छात्र नेता गोपाल चौधरी, अमन सक्सेना, विश्वविद्यालय अनिश चौधरी ने कहा संगठन के द्वारा लगातार विश्वविद्यालय में लोकतान्त्रिक तरीके से छात्रों के मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं!लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन झूठा आश्वासन देने के सिवा कुछ भी नहीं किया हैं!सत्र अनियमित हैं कॉलेज में चुनाव बंद हैं कोई भी कॉलेज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं करता हैं सभी कॉलेज डिग्री बांटने का अड्डा बना हुआ हैं! कुलपति कुलसचिव के आने के बाद बड़ा-बड़ा घोषणा किया गया की कॉलेज में ड्रेस कोड लागू होगा विश्वविद्यालय में साइबर कैफ़े खोला जायेगा कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में लिखा जायेगा चुनाव का घोषणा होगा सत्र नियमित किया जाएगा सभी कॉलेज का फीस समानुपाती होगा विश्वविद्यालय का अपना डाटा सेंटर खोला जायेगा जैसे कई घोषणा किया गया अखबारों में सुर्खिया बटोरा गया लेकिन अब तक एक भी काम इनके द्वारा पूरा नहीं किया गया हैं!हम आंदोलन पर आंदोलन कर रहे हैं और ये तानाशाह के तरह आंदोलन को दबाने का कोशिश कर रहे हैं! जिसके लिए आज सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया ताकि ईश्वर यहां के कुलपति कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक डीएसडब्लू कुलनुशासक को सद्बुद्धि प्रदान करें ये लोकतान्त्रिक आवाज को सुन नहीं पा रहे हैं इस कारण धार्मिक आयोजन कर इनको सुनाने का प्रयास कर रहे हैं यज्ञ के लिए पंडित यजमान हवन का आयोजन कर तमाम पदाधिकारी को सद्बुद्धि मिले इसके लिए प्रार्थना किया गया इस बिच कुलपति कुलसचिव समेत सभी पदाधिकारी के नाम का उच्चारण कर हवन किया गया!सद्बुद्धि यज्ञ दिन के 12 बजे से लगभग 3 बजे तक चला हवन को देखते हुए छात्रों का भीड़ यज्ञ स्थल पर जमा हो गया छात्र मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे जिसके बाद यज्ञ को विधिवत तरीके से पूरा करते हुए आरती किया गया फिर प्रसाद भी वितरण किया गया जिसके बाद संगठन के नारायण मिश्रा गौतम झा मुस्कान कुमारी प्रतिक सत्संगी संदीप सिंह तुलसी कुमारी रणधीर झा कृष्णमोहन झा सूरज ठाकुर केशव कश्यप ने घोषणा करते हुए कहा की अगर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी हमारे मांगो को अनदेखा करेगा तो आगे कुलपति कुलसचिव समेत सभी पदाधिकारी का अर्थी यात्रा निकालने का काम करेंगे और विधिवत तरीके से सभी का क्रिया क्रम करने का भी काम किया जाएगा ऐसे पदाधिकारी किसी काम के नहीं हैं जो छात्रों के मांग को पूरा ना कर सके! संगठन अपनी मांगो को पूरा करवाने को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं जब तक सभी मांग पूरा नहीं हो जाता यह विरोध ऐसे ही चलता रहेगा हमारी मांग हैं की छात्र संघ चुनाव का घोषणा हो सभी तरह का रिजल्ट 30 जून तक प्रकाशित हो कॉलेज का ड्रेस कोड लागू हो फीस समानुपाती हो कॉलेज में ई-लाइब्रेरी आधुनिक प्रयोगशाला व कैंटीन की सुविधा हो एससी छात्र व सभी वर्ग के छात्राओं का फीस निशुल्क हो डिस्टेंस और लॉ का पढ़ाई चालू किया जाए सभी कॉलेज का नाम मिथिलाक्षर में अंकित हो जैसे मांग शामिल हैं जब तक सभी मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन और विरोध इसी प्रकार से किया जाएगा इस आंदोलन में संगठन के अभिषेक ठाकुर लीलाधर यादव अंकित कुमार झा अभिषेक कुमार झा आयुष रंजन नंदन राय पूनम कुमारी पिंटू कुमार शुभम कुमार सूरज ठाकुर अमन कुमार ज्योति कुमारी बबली कुमारी कुंदन राय मनीष कुमार शंकर कुमार समेत कई छात्र नेता उपस्थित थे-
भवदिय
अनिश चौधरी
विश्वविद्यालय अध्यक्ष
मिथिला स्टूडेंट यूनियन