Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
Homeबिहारपटना के चाणक्य होटल में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) द्वारा आयोजित बिहार...

पटना के चाणक्य होटल में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) द्वारा आयोजित बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 में सम्मिलित हुआ।

आज पटना के चाणक्य होटल में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में मैं सम्मिलित हुआ।

इस कॉन्क्लेव में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के.पी.एस. केशरी जी, सदस्य सचिव श्री सुबोध कुमार जी, महासचिव श्री गौरव साह जी, एंजेल इन्वेस्टर व मेंटर श्री हरि बालासुब्रमण्यन जी, डिप्टी जनरल मैनेजर पीटीबीओ सह इंचार्ज सिडबी पटना शाखा श्रीमती रश्मि रंजन जी व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (MSME) के डिप्टी जनरल मैनेजर श्री तरुण कुमार सक्सेना जी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कॉनक्लेव में राज्य के सफल स्टार्टअप्स ने सम्मिलित होकर अपनी सफलता का मंत्र भी साझा किया। साथ ही इसमें निवेशक एवं परामर्शदाता भी उपस्थित थे जिनके समक्ष राज्य के स्टार्टअप्स को अपना बिजनेस आइडिया रखने तथा फंडिंग की सम्भावना तलाशने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस कॉन्क्लेव के माध्यम से मैंने बिहार के युवाओं को स्टार्टअप्स के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। साथ ही बिहार में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग द्वारा सभी प्रक्रियाओं को आसान बनाते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लागू करने हेतु आश्वस्त किया।

निश्चित ही बिहार में स्टार्टअप्स और नए बिजनेस आईडियाज की प्रबल संभावना है और आने वाले समय में बिहार के युवा अपनी क्षमता की बदौलत स्टार्टअप के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे जिसमें बिहार सरकार का उद्योग विभाग उनकी हरसम्भव सहायता करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर