आज पर्यटन विभाग के निदेशालय सभागार में आगामी जुलाई-अगस्त माह में आयोजित होने वाले विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों हेतु आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुआ।
इस दौरान पर्यटन विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह जी, निदेशक श्री विनय कुमार राय जी, बिहार पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री नंद किशोर जी, महाप्रबन्धक श्री अभिजीत कुमार जी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज की समीक्षा बैठक में श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को हर स्तर पर पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं श्रावणी मेला के सफल आयोजन के सम्बंध में विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
मेरा पूरा प्रयास है कि श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके एवं उन्हें कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।