Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारअंधराठाढ़ी रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम सदाय टोल के समीप नहर किनारे...

अंधराठाढ़ी रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम सदाय टोल के समीप नहर किनारे शुक्रवार को भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा मिली है.

अंधराठाढ़ी रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम सदाय टोल के समीप नहर किनारे शुक्रवार को भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा मिली है. मूर्ति काले पत्थर की है. मूर्ति की उंचाई करीब डेढ़ फीट है. मूर्ति का कुछ भाग टुटा हुआ है. ग्रामीण मूर्ति को तत्काल बजरंग बली स्थान के निकट रखकर पूजा-पाठ आरंभ कर दिया गया है. इधर

मूर्ति के खबर मिलते ही आसपास के लोग मूर्ति को देखने पहुंच रहे है. कुमरजी मिश्र, अमरनाथ ठाकुर, प्रमोद कुमार ठाकुर, मिहीत नारायण मिश्र, सत्यनारायण झा, राम बहादुर सदाय ने कहा कि नहर किनारे कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए गया था. जहां नहर किनारे एक खेत में मिट्टी भराई का कार्य किया गया था. इसी मिट्टी में से राम उदगार नाम के बच्चा को मुर्ति मिला है. मूर्ति को पानी से धोकर ग्रामीणों को जानकारी दी. बता दें कि बीते 17 जून को बरसाम गांव के पैनपीबी पोखर के उराही के दौरान भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी. इसी पोखर से मिट्टी काटकर नहर किनारे एक खेत को भरा जा रहा था. जहां से भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा मिली है. लोगों द्वारा सैकड़ों वर्ष पुरानी मूर्ति बतायी जा रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर