रहिका प्रखंड क्षेत्र के कपिलेश्वरस्थान महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह चार बजे से ही कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक करना शुरू किया। धार्मिक न्यास बोर्ड समिति और बाबा कपिलेश्वरस्थान सेवा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। समिति द्वारा मुख्य अतिथि सदर एसडीएम अश्वनी कुमार सहित सभी अन्य अतिथियों का मिथिला की परंपरागत पाग और डोप्टा पहनाकर सम्मानित किया।बतौर मुख्य अतिथि मधुबनी सदर एसडीएम अश्वनी कुमार के साथ साथ मेयर अरुण राय, सीओ अभय कुमार, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, बीडीओ निरंजन कुमार,थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके विधिवत उद्घाटन किया। एसडीएम अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन की शुरुवात हर हर महादेव के जयकारे के घोष के साथ किया। एसडीएम ने कहा अब धार्मिक न्यास समिति बोर्ड द्वारा न्याय समिति का भी गठन हो गया हैं। इससे मंदिर का विकाश होगा। सभी लोगों को आपस में मिलकर मंदिर का विकास करना चाहिए सभी के सहयोग से ही यह काम संभव हैं। यह मधुबनी जिला का मुख्य पर्यटन स्थल में से एक हैं। उन्होंने आगे कहा धार्मिक न्यास बोर्ड समिति के अध्यक्ष अंचल अधिकारी होते हैं वो यहां हर पहलू की जांच पड़ताल करते हुए प्रस्ताव भेजेंगे।
जिससे अतिशीघ्र विकाशात्मक कार्य होंगे। एसडीएम ने सफल कार्यक्रम के लिए समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात एसडीएम ने बाबा का जलाभिषेक करते हुए पूजा अर्चना किया। महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष पर कपिलेश्वर स्थान के ऐतिहासिक मंच से पूरी रात मशहूर गायिका ज्योति माही की टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कई हजार की तादाद में शिव भक्त पूरे रात शिव भजन और बाबा के नचारी पर झूमते नजर आए। इस कार्यक्रम में धार्मिक न्यास बोर्ड समिति के सचिव विजय मिश्रा, उपाध्यक्ष गजेंद्र भगत,कोषाध्यक्ष प्रभात रंजन यादव, सदस्य राजू साफी और कपिलेश्वरस्थान सेवा समिति के सदस्य रियासत अली उर्फ कल्लू, प्रभु जी झा,नितेश यादव,प्रवीण झा, नागेंद्र चौरसिया, रामभरोस राय,रमेश यादव, अनिल राय,राधे यादव ,अजय मोहन,कपिलदेव चौधरी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहें।