प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख तक का मुफ़्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक 02.03.2024 से चल रहे विशेष अभियान की समीक्षा के दौरान पिछले दो दिनों के अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िला पदाधिकारी, मधुबनी ने सभी संबंधित को बधाई दिये एवं आगे के लिए शुभकामनाएँ दिये ।
समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ को निदेश दिया गया कि सभी पीडीएस पर CSC के VLE की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अतिरिक्त मानवबल के रूप में आशा फैसिलिटेटर/जीविका के कैडर/ आईसीडीएस के सेविका / पंचायत कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति किया जा सकता है जो बेनेफिसिअरी लॉगिन / सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा के तहत मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनायेंगे एवं सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने अपने विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा बनाये गये आयुष्मान कार्ड संबंधित प्रतिवेदन ज़िला स्तर पर बने आयुष्मान भारत मधुबनी के ह्वाट्सऐप ग्रुप में प्रतिदिन साझा करना सुनिश्चित करें ।
विशेष अभियान के प्रथम दिन 02.03.2024 को जिले के 53261 दूसरे दिन 03.03.2024 को 83856 तथा 04.03.2024 को समीक्षा के दौरान तक लगभग 59693 लाभार्थीयों का आयुष्मान कार्ड ज़िला अंतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों पर सीएससी के VLE एवं अन्य विभागों के सहयोग से बने जा चुका है ।
ज़िला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए निदेश दिये की विशेष अभियान के दौरान प्रतिदिन एक लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवायें ।
आज के समीक्षात्मक बैठक में ज़िला स्तर से उप विकास आयुक्त मधुबनी , बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति पटना से निदेशक आईटी and MIS ,सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, डीपीएम ज़िला स्वास्थ्य समिति, ज़िला कार्यक्रम समन्वयन,ज़िला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत, डीपीएम जीविका, ज़िला आईटी प्रबंधक आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक जीविका प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर ABDM एवं सीएससी के ज़िला प्रबंधक तथा प्रखंड स्तर से बीडीओ,MOIC,MO,CDPO,बीएचएम एवं जीविका के बीपीएम BISWAN से जुड़े हूये थे ।