ब्रेकिंग–मधुबनी- मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना अंतर्गत ख़ौजरी के पास कोशी नदी में डूब गई अवंतिका कुमारी की शव को आज आपदा प्रबंधन विभाग की एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला। गौरतलब हो कि कल शनिवार को भेजा थाना अंतर्गत खौजरी कोशी नदी में डूब गई अवंतिका कुमारी* , *पिता – उमेश यादव , उम्र -16 वर्ष , पंचायत – वर्षाम, वार्ड नंo – 08 की शव की बरामदी के लिए एसडीआरएफ के टीम कमांडर दुर्गा नंद के नेतृत्व में कल से लगातार सर्च ऑपरेशन चला जा रहा था। आज लगभग 11 बजे सर्च टीम ने कड़ी मेहनत के बाद शव को खोज निकाला। स्वयं जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा इस सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
डीपीआरओ।