पिपरा (सुपौल): थाना क्षेत्र के अमहा सायफन के समीप एनएच 106 पर गुरुवार देर रात अपराधीयों ने लूट के दौरान असफल होने पर ट्रक चालक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से पिपरा पुलिस ने सीएचसी पिपरा में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल ट्रक चालक वैशाली निवासी विनय झा ने बताया कि वे सिलीगुड़ी से चायपति लेकर ट्रक से मधेपुरा गए थे। जहां चायपति अनलोड कर वापस अररिया जा रहे थे कि रास्ते में पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा सायफन के समीप एनएच 106 पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पीछे से आवाज दिया की उसके ट्रक का पीछे का बम्फर खुला हुआ है। सामान गिर रहा है ठीक कर लो। जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक खड़ी कर ट्रक के पीछे देखने गया। तब तक पीछे से सभी बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैकेट से रुपए निकालने लगा। लेकिन जब चालक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके पेट में ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद चालक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। इसी बीच बदमाश वहां से भाग निकले। चालक को चाकू लगा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
Reported By:Inder Bhushan