जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले में स्वरोजगार सृजन को गति प्रदान करने के लिए पीएमईजीपीऔर पीएमएफएमई योजना में प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से बारी-बारी पीएमईजीपीऔर पीएमएफएमई योजनाऋण योजना मुहैया करने के किए गए प्रयासों की जानकारी ली। अपने समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने पाया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बैंक, ऑफ़ इंडिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक आइसीआइसीआइ बैंक ,एक्सिस बैंक की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उक्त बैंकों के द्वारा योजना अंतर्गत अत्यंत निराशा जनक प्रगति पर जिला पदाधिकारी द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांस्थिक वित्त निदेशालय एवं उनके उच्च अधिकारियों को उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुरोध पत्र भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हें स्पष्ट किया गया कि स्वरोजगार के दृष्टिकोण से लोगों को पूंजी उपलब्ध कराने में बैंकों के सक्रिय भूमिका निभानी होगी और सभी पात्र लाभुकों को उनकी योजना के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान करनी होगी। उक्त अवसर पर महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं जिला अग्रणी प्रबंधक के साथ जिले के बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे-