पिपरा (सुपौल): बीते रविवार को मिली एक अज्ञात अधेर व्यक्ति की शव का शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक का पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 5 स्थित बेला टोला निवासी सूरतलाल मंडल के रूप में हुई है। बता दें कि बीते रविवार को कटैया माहे पंचायत के एक आम के बगीचे में खून का धब्बा देखा गया था जिसे देखकर लोगों को शक हुआ लोगों में शक का दायरा खून के धब्बे से सौ मीटर दूर एक ताजा गड्ढा खोदा देखकर बढ़ गया और इसको लेकर सोरगुल होने लगी इतने में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गया। जिसके बाद इसकी जानकारी पिपरा पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंच गड्ढे को ग्रामीणों के सामने खोदवाया तो उसमें से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान कर ली गई है। मृतक सूरतलाल मंडल राजपुर का रहने वाला था। मृतक को दो पुत्र व एक शादीशुदा पुत्री है जिसका ससुराल कटैया माहे पंचायत में ही है जहां से सूरतलाल मंडल का शव बरामद किया गया है। मृतक को दो पुत्र में बड़े बेटे का नाम विकास कुमार 20 और छोटे पुत्र 18 वर्षीय प्रकाश कुमार है। प्रकाश कुमार ने बताया उनके पिता सूरतलाल मंडल शनिवार को शाम छह बजे घर से निकला था। वह कटैया माहे पंचायत अपनी बेटी सोनम कुमारी के यहां मेला देखने गया था। रविवार को सूरतलाल की पत्नी बीमार हो गई थी जिसे इलाज कराने उनका पुत्र मधेपुरा ले गए थे। वहीं मृतक का शव शोसल मिडिया के माध्यम से फैला दी गई थी जिसे देखकर उनकी पत्नी और बेटे को घटना की जानकारी मिली तब वो लोग मधेपुरा से अपने घर राजपुर आए और घटना में मृतक के शव की पुष्टि हो पाई। प्रकाश कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी से किसी को कोई झगड़ा झंझट नहीं था वह काफी मिलनसार व्यक्ति था। जो कटैया माहे पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी विजय कुमार उर्फ महादेव मंडल के घर गया था। कटैया निवासी विजय उर्फ महादेव मृतक सूरतलाल मंडल का दामाद है जो घटना के बाद घर से फरार हो गया। हालांकि मृतक की बेटी सोनम कुमारी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर शव का पोस्टमार्टम सोमवार देर शाम तक नहीं हो पाया था। घटना को लेकर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सूरतलाल की हत्या किस कारण से किया गया है अभी कुछ पता नहीं चल पाया है छानबीन की जा रही है शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।
Reporting By: Indera Bhushan