Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
Homeबिहारदो अलग-अलग जगहों से एक पियक्कड़ व एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार...

दो अलग-अलग जगहों से एक पियक्कड़ व एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पिपरा (सुपौल): दो अलग-अलग जगहों से एक पियक्कड़ व एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल। सरकार के लाख दंबिश के बावजूद शराब कारोबारी और पियक्कड़ न तो शराब पीने और कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि लगातार पुलिस कार्रवाई कर ऐसे लोगों को जेल भेज रहा है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर एक पियक्कड़ और कारोबारी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर थाना लाया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बाल्मिकी यादव ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा वार्ड नंबर 12 में सुनील सादा शराब पीकर हंगामा कर रहे थे जिसे पिपरा पुलिस गिरफ्तार कर थाना लाया जहां शराब पीने की पुष्टि करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया वहीं एक शराब कारोबारी मनोज पासवान को दीनापट्टी वार्ड नंबर 13 से 15 बोतल नेपाली देशी दिलवाले सोफिया शराब के साथ उसके घर के नजदीक से बरामद किया। जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि दीनापट्टी पंचायत में एक शराब कारोबारी शराब डिलेवरी करने के फिराक में है सूचना मिलते ही मौके पर गश्ती दल को भेजा गया जो मनोज पासवान को 15 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया। उन्होंने बताया मनोज पूर्व में भी शराब कारोबार करने में जेल जा चुका है। बता दें कि दीनापट्टी पंचायत से बराबर शराब की खेप पकड़ी जाती हैं बावजूद तस्कर को पुलिस का खौफ नहीं देखा जा रहा है।

Reported By Indra Bhushan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अभी अभी

लोकप्रिय खबर